Zoidac Forecast लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Zoidac Forecast लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

12 Sep 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


 🌤️  दिनांक - 12 सितम्बर 2023

🌤️ दिन - मंगलवार

🌤️ विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)

🌤️ शक संवत -1945

🌤️ अयन - दक्षिणायन

🌤️ ऋतु - शरद ॠतु 

🌤️ मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)

🌤️ पक्ष - कृष्ण 

🌤️ तिथि - त्रयोदशी 13 सितम्बर रात्रि 02:21 तक तत्पश्चात चतुर्दशी

🌤️ नक्षत्र - अश्लेशा रात्रि 11:01 तक तत्पश्चात मघा

🌤️ योग - शिव 13 सितम्बर रात्रि 01:12 तक तत्पश्चात सिद्ध

🌤️ राहुकाल - शाम 03:40 से शाम 05:12 तक

🌞 सूर्योदय-06:25

🌤️ सूर्यास्त- 18:43

👉 दिशाशूल- उत्तर दिशा में

🚩 व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत,मंगलागौरी पूजन

💥 विशेष- त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

             🌞~वैदिक पंचांग ~🌞



🌷 कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि 🌷

👉🏻 13 सितम्बर 2023 बुधवार को मासिक शिवरात्रि है।

🙏🏻  हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी

🌷 1).ॐ शिवाय नम:

🌷 2).ॐ सर्वात्मने नम: 

🌷 3).ॐ त्रिनेत्राय नम:

🌷 4).ॐ हराय नम:

🌷 5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:

🌷 6).ॐ श्रीकंठाय नम:

🌷 7).ॐ सद्योजाताय नम:

🌷 8).ॐ वामदेवाय नम: 

🌷 9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम: 

🌷 10).ॐ तत्पुरुषाय नम:

🌷 11).ॐ ईशानाय नम:

🌷 12).ॐ अनंतधर्माय नम:

🌷 13).ॐ ज्ञानभूताय नम:

🌷 14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:

🌷 15).ॐ प्रधानाय नम: 

🌷 16).ॐ व्योमात्मने नम: 

🌷 17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:

 🙏🏻 आर्थिक परेशानी से बचने हेतु 🙏🏻

👉🏻 हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।

👉🏻 और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।

🙏🏻  प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।

🙏🏻



          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी। सुख सुविधाओं पर आपका पूरा फोकस रहेगा। किसी काम को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपके साथियों से संबंध अच्छे रहेंगे। किसी काम को कल पर ना टाले, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से एक के बाद कोई शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपको खुशी होगी। किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। जनकल्याण के किसी कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नए प्रयासों में रुचि बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करेंगे। यदि आप आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगी। शासन व सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। कुछ नीति नियमों में आज आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। विरोधियों के कामों पर आप अपनी पूरी नजर रखें, नहीं तो वह उसे किसी गलत काम में लगा सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके घर आज किसी परिजन का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आवश्यक कामों को आप जल्द पूरा करने की कोशिश करें। किसी की बातों में आकर आप किसी काम को करने में जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जिम्मेदारी से काम करेंगे और सभी के साथ चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके लिए आपको सावधान रहना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी योजना की फिर से शुरुआत हो सकती है, जिसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। किसी बड़े लक्ष्य पर आपको फोकस बनाकर चलना होगा, तभी वह पूरा हो सकेगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यावसायिक मामलों में अच्छा रहने वाला है और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिससे आपका प्रमोशन होते होते रुक जाएगा। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य की दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। किसी बड़े लक्ष्य की तरफ तेजी से आप आगे बढ़ेंगे। परिजनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए  दिन अच्छा रहेगा। आप यदि किसी की मदद के लिए आगे आएंगे, तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। धार्मिक गतिविधियों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों को कामों में एक अच्छा उछाल आ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिए लिहाज से थोड़ा कमजोर रहने वाला है। वृद्धजनों की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में आप पर पूरा भरोसा रहेगा। किसी प्रकार के वाद विवाद में पड़ने से आपको बचना होगा और बड़ों की बात सुननी व समझनी होगी। धन संबन्धित समस्याओं से आसानी से बाहर निकाल पाएंगे। आपको किसी नए काम को करने का मौका मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कार्य में पहल करने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी और सामंजस्य का भाव आपके मन में बना रहेगा। कार्यक्षमता का लाभ मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करने की कोशिश  आपकी कामयाब रहेगी। जीवन में खुशी बनी रहेगी। आपको खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो पेट संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है और लेनदेन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको मेहनत और लगन से काम करके खुशी होगी। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी काम को बाकी कामों के भरोसे नहीं छोड़ना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपने घर मे रंगाई पुताई आदि की योजना बना सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन लगाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

 


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। कला और कौशल में सुधार आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपके किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी पूरा होगा। आपको अपनों की जरुरतों का ख्याल रखना होगा और अपनी बुद्धि व विवेक से काम लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे न बढ़ाएं। बड़ों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मिलेगा

31 May 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


 🌤️  दिनांक - 31 मई 2023

🌤️ दिन - बुधवार

🌤️ विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)

🌤️ शक संवत -1945

🌤️ अयन - उत्तरायण

🌤️ ऋतु - ग्रीष्म ॠतु 

🌤️ मास - ज्येष्ठ

🌤️ पक्ष - शुक्ल 

🌤️ तिथि - एकादशी दोपहर 01:45 तक तत्पश्चात द्वादशी

🌤️ नक्षत्र - हस्त सुबह 06:00 तक तत्पश्चात चित्रा

🌤️ योग - व्यतीपात रात्रि 08:15 तक तत्पश्चात वरीयान

🌤️ राहुकाल - दोपहर 12:36 से दोपहर 02:16 तक

🌞 सूर्योदय-05:57

🌤️ सूर्यास्त- 19:15

👉 दिशाशूल- उत्तर दिशा में

🚩 व्रत पर्व विवरण - निर्जला-भीम एकादशी

🔥 विशेष - 💥 *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।

💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l

💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।

💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।

             🌞~वैदिक पंचांग ~🌞



🌷 निर्जला एकादशी 🌷

➡️ 30 मई 2023 मंगलवार को दोपहर 01:08 से 31 मई 2023 बुधवार को दोपहर 01:46 तक एकादशी है।

💥 विशेष - 31 मई, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।

🙏🏻 निर्जला एकादशी व्रत से अधिक मास सहित २६  एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है । इस दिन किया गया स्नान, दान जप, होम आदि अक्षय होता है ।

🙏🏻 

           🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 प्रदोष व्रत 🌷

🙏🏻 हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 01 जून, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…

 👉🏻 ऐसे करें व्रत व पूजा

🙏🏻 - प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।

🙏🏻 - इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।

🙏🏻 - पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।

🙏🏻 - भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।

🙏🏻 - भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।

 👉🏻 ये उपाय करें

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।

               🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं।


ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) :

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें, कुछ बेवजह के कामों में फंसे रहने के कारण आप अपने कामों पर फोकस नहीं पर कर पाएंगे, जिसके कारण वह लंबे लटक सकते हैं और व्यापार कर रहे लोग किसी बड़े दिल को लेकर अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन जीवनसाथी से कुछ खटपट हो सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग सफलता की सीढ़ी चढे़ेंगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपनी माता जी के साथ कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। व्यावसायिक योजनाओं के पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे और रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई पुरानी गलती लोगों के सामने आ सकती है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें उसके चल और अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। शेयर मार्केट अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। संतान के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से आप प्रसन्न रहेंगे और लोगों की यदि कोई इच्छा थी, तो वह पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप किसी नए मकान, दुकान आदि को खरीदारी के लिए बातचीत कर सकते हैं और यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे और अपनी दैनिक आवश्यकताओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी की आज योजना बना सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र कर सकता है, जिससे आपको बचना होगा। जीवनसाथी के साथ आप किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए बातचीत करनी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको किसी की कहीसुनी बातों को लेकर तनाव बना रहेगा और धन संबंधित मामलों में आप सावधानी बरतें, तो भी आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है, जिसके कारण आपके ऊपर कुछ कर्ज भी बना रहेगा। यदि किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का मौका मिले, तो अपनों से बातचीत अवश्य करें। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि आज और निखरेगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको बिजनेस में कोई नुकसान होने से और परेशान रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों के गुप्त शत्रु आज उनकी कोई चुगली लगा सकते हैं, जिसके बाद उन्हें डांट खानी पड़ सकती है। आप  अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आपको जीवनसाथी से बातचीत करते समय संतान के भविष्य को लेकर कुछ योजनाओं को भी बहुत ही सोच विचारकर बनाना होगा। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप व्यस्त रहने के कारण अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को कोई दूसरी जगह घूमने फिरने का मौका मिल सकता है। आपको व्यस्त रहने के कारण अपने कामों पर पूरा फोकस नहीं बना पाएंगे, जो आपको समस्या दे देगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार लेने आ सकता है, लेकिन आप उसके लिए जीवनसाथी से बातचीत अवश्य करेंगे। आज आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप अपने भविष्य की कुछ योजनाओं को लेकर आज परेशान रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। आज आप कोई अहम निर्णय को दे सकते हैं, जिसमें जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं और अपने कामों में सावधानी बरतें। माता पिता के साथ आपका किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकता है, जो आपको समस्या देगा। आप अपने जीवनसाथी से कार्यक्षेत्र में चल रही किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं और बिजनेस में कुछ नया करने के लिए सोच विचार करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रोजगार के मामले में अच्छा रहने वाला है। यदि किसी बड़े अधिकारी से कोई जमीन जायदाद से जुडा मामला आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपकी रोजगार के मामले में चली आ रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में जीत हासिल कर सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। यदि आप नौकरी में कोई बदलाव चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी का पूरा साथ मिलेगा और यदि कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ अधिक था, तो उसे भी आप कड़ी मेहनत करके समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे अधिकारी भी आपसे कुछ प्रसन्न रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी, लेकिन आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो बाद में वह आपका मजाक बना सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको को धन लाभ मिलता दिख रहा है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह अपने किसी मित्र से बातचीत करके दूर करने में कामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको परिवार में सदस्यों के बीच चल रही आपसी लड़ाई-झगड़े को घर से बाहर ना जाने दें, नहीं तो बाद में लोग आपका मजाक बना सकते हैं। आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें

30 May 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


 🌤️  दिनांक - 30 मई 2023

🌤️ दिन - मंगलवार

🌤️ विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)

🌤️ शक संवत -1945

🌤️ अयन - उत्तरायण

🌤️ ऋतु - ग्रीष्म ॠतु 

🌤️ मास - ज्येष्ठ

🌤️ पक्ष - शुक्ल 

🌤️ तिथि - दशमी दोपहर 01:07 तक तत्पश्चात एकादशी

🌤️ नक्षत्र - हस्त पूर्ण रात्रि तक

🌤️ योग - सिद्धि रात्रि 08:55 तक तत्पश्चात व्यतीपात

🌤️ राहुकाल -  शाम 03:56 से शाम 05:36 तक

🌞 सूर्योदय-05:58

🌤️ सूर्यास्त- 19:14

👉 दिशाशूल- उत्तर दिशा में

🚩 व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा समाप्त

🔥 *विशेष - 

             🌞~वैदिक पंचांग ~🌞

🌷 व्यतिपात योग 🌷

🙏🏻 व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।

💥 विशेष ~ व्यतिपात योग - 30 मई 2023 मंगलवार को रात्रि 08:56 से 31 मई 2023 बुधवार को रात्रि 08:15 तक व्यतिपात योग है।

🙏🏻 

           🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 एकादशी व्रत के लाभ 🌷

➡️ 30 मई 2023 मंगलवार को दोपहर 01:08 से 31 मई 2023 बुधवार को दोपहर 01:45 तक एकादशी है।

💥 विशेष - 31 मई, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।

🙏🏻 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।

🙏🏻 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।

🙏🏻 जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।

🙏🏻 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।

🙏🏻 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।

🙏🏻 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।

🙏🏻 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।

          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 एकादशी के दिन करने योग्य 🌷

🙏🏻 एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें    .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l

🙏🏻 

          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 एकादशी के दिन ये सावधानी रहे 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

           🌞 ~ वैदिक पंचाग ~ 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको साझेदारी में किसी काम को करने से कोई नुकसान हो सकता है। माताजी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन भी दूर होगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ नए मित्र बनाने का मौका मिलेगा। आपको किसी पुरानी गलती से आज सबक लेना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत रहने वाला है। यदि आप किसी नए मकान और दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो वह आज पूरी हो सकती है। आपको अपने माताजी की सेहत के प्रति सावधानी बरतनी होगी। आप आज अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे और ससुराल पक्ष के लोगों से कोई धन संबन्धित समस्या पैदा हो सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हे आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखें तभी वह पूरे हो सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचना होगा। यदि आपने किसी व्यक्ति या संस्था आदि से कुछ धन उधार लिया था, तो आप उसे चुकाने की पूरी कोशिश करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी भी तरह के अनैतिक कार्य से दूर रहें। मान सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप कुछ लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी काम में आप बहुत ही सोच विचारकर निवेश करें,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। यदि आपको कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए समाप्त होगी। माताजी के किसी काम के पूरा ना होने से वह आपसे नाराज हो सकती हैं। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन आपको किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। व्यवसाय में कुछ नई गतिविधियों को आप शामिल कर सकते हैं। यदि आपने किसी से कोई वादा या वचन किया था, तो उसे आपको पूरा करना होगा। आपका कोई काम आपके किसी परिजन की मदद से पूरा होता दिख रहा है। आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं और कार्यक्षेत्र में  आप योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा, जिससे आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी और आप वरिष्ठ सदस्यों की बातों को पूरा ध्यान दें, तभी घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके पारिवारिक बिजनेस के लिए जीवनसाथी की सलाह कारगर सिद्ध होगी। आपकी नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा और कार्यक्षेत्र यदि आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, तो उसमें अपने दिल और दिमाग दोनों की सुने, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो वह गलत साबित हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको यदि कुछ शारीरिक कष्ट चल रहे हैं, तो आपको उसमें सावधानी बरतनी होगी और किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। परिवार में आज किसी लड़ाई झगड़े के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और आप अपने माता पिता को किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने घर की जरूरत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। यदि आपने पहले किसी से कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मिलवा करते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और आप परिवार में सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। विद्यार्थी यदि किसी नये कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उनकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन संबन्धित मामलों मे सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपको किसी मामले में झूठा साबित कर सकते हैं और आप अपने व्यापार को अत्यधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में लगे रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी यश कीर्ति में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी और यदि आपके पास पड़ोस में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो आपको उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करनी होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से चल रहा है, तो उसमें डाक्टरी परामर्श अवश्य लें। यदि आप कहीं निवेश की योजना बना रहे थे, तो आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा

29 May 3034

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


 🌤️  दिनांक - 29 मई 2023

🌤️ दिन - सोमवार

🌤️ विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)

🌤️ शक संवत -1945

🌤️ अयन - उत्तरायण

🌤️ ऋतु - ग्रीष्म ॠतु 

🌤️ मास - ज्येष्ठ

🌤️ पक्ष - शुक्ल 

🌤️ तिथि - नवमी सुबह 11:49 तक तत्पश्चात दशमी

🌤️ नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी 30 मई प्रातः 04:29 तक तत्पश्चात हस्त

🌤️ योग - वज्र रात्रि 09:01 तक तत्पश्चात सिद्धि

🌤️ राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:17 तक

🌞 सूर्योदय-05:58

🌤️ सूर्यास्त- 19:14

👉 दिशाशूल- पूर्व दिशा में

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

             🌞~वैदिक पंचांग ~🌞


🌷 गंगा दशहरा 🌷

  ➡ 30 मई 2023 मंगलवार को गंगा दशहरा ।

 🙏🏻 नारद पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास को मंगलवार को शुक्लपक्ष में दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में जाह्नवी का पहाडों से मर्त्यलोक में अवतरण हुआ। इस दिन वह आद्यगंगा स्नान करने पर दसगुने पाप हर लेती हैं।

ज्येष्ठे मासि क्षितिसुतदिने शुक्लपक्षे दशम्यां हस्ते शैलादवतरदसौ जाह्नवी मर्त्यलोकम्  ।

पापान्यस्यां हरति हि तिथौ सा दशैषाद्यगंगा पुण्यं दद्यादपि शतगुणं वाजिमेधक्रतोश्च।।

🙏🏻 ब्रह्म पुराण अध्याय 63

शुक्लपक्षस्य दशमी ज्येष्ठे मासि द्विजोत्तमाः। हरते दश पापानि तस्माद्दशहरा स्मृता।। ६३.१५ ।।

यस्तस्यां हलिनं कृष्णं पश्येद्भद्रां सुसंयतः। सर्वपापाविनिर्मुक्तो विष्णुलोकं व्रजेन्नरः।। ६३.१६ ।।

🙏🏻 ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि दस पापों को हरती है इसलिए उसे दशहरा कहा गया है। उस दिन जो लोग अपनी इन्द्रियों को वश में रखते हुए श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा का दर्शन करते हैं वे सब पापों से मुक्त हो विष्णुलोक जाते हैं।

🙏🏻 स्कन्दपुराण में लिखा हुआ है की

ज्येष्ठस्य शुक्लदशमी संवत्सरमुखी स्मृता।

तस्यां स्नानं प्रकुवर्तीत दानञ्चैव विशेषतः॥

ज्येष्ठ शुक्ला दशमी संवत्सरमुखी मानी गई है इसमें स्नान और दान तो विशेष करके करें।

यां काञ्चित् सरितं पाप्य दद्याद्दर्भैस्तिलोदकम्।

मुच्यते दशमिः पापैः सुमहापातकोपमैः॥

किसी भी नदी पर जाकर अर्घ्य (पू‍जादिक) एवं तिलोदक (तीर्थ प्राप्ति निमित्तक तर्पण) अवश्य करें। ऐसा करने वाला महापातकों के बराबर के दस पापों से छूट जाता है।

             🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 गंगा दशहरा 🌷

➡ 30 मई 2023 मंगलवार को गंगा दशहरा समाप्त ।

भारतीय संस्कृति में गंगा का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में भी गंगा का देव नदी कहा गया है यानी देवताओं की नदी। गंगा दशहरा के मौके पर हम आपको बता रहे हैं गंगा जल के कुछ आसान उपाय।

  ➡ अगर परिवार के लोगों में नहीं बनती तो रोज सुबह पूरे घर में गंगा जल छिड़के ।इससे घर की नेगेटिविटी कम होगी और शांति का माहौल बनेगा ।

➡ दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भर कर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करें ।इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी ।

➡ परिवार में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो पीपल के पेड़ पर रोज गंगा जल चढ़ाएं, क्योंकि पीपल में भगवान विष्णु का वास मना गया है ।

➡ दुकान में किसी ने तंत्र प्रयोग किया हो तो पूरी दुकान में गंगा जल छिड़के ।इससे उस जगह की नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी और व्यवसाय चलने लगेगा ।

           🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌸🌺💐🍁🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। किसी पुरानी चली आ रही परेशानियों से आपको निजात मिलेगी। बिजनेस से दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी, लेकिन व्यवसाय में आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी दान धर्म के कार्यों के प्रति भी रूचि बढ़ेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी छोटे-मोटे काम को करने का मौका मिलेगा। आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। ऊंचाइयां आपके कदम चूमेगी और ऑफिस में काम करने वाले लोगों को किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको बॉस की किसी गलत बात पर हां करने से बचना होगा, नहीं तो आपको समस्या होगी। आपके कुछ मित्र आपके शत्रु बन सकते हैं, जिनसे आप सावधानी बरतें। नौकरी के साथ आप किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा और वैवाहिक जीवन में आप साथी के साथ सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढ़े, नहीं तो कोई गलती समस्या हो सकती है।  बच्चों को आज कोई पुरस्कार मिलने से खुशी होगी। आपके घर किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है और किसी काम को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। व्यवसाय में आप किसी के साथ पार्टनरशिप ना करें, नहीं तो आपको धोखा दे सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी जरूरी कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। यदि आपको किसी बात को लेकर चिंता सता रही है, तो वह आज दूर होगी। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइशें कर सकते हैं। आप अपने किसी मित्र के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और आपको अपने किसी कानूनी मामले में समस्या बनी रहेगी। किसी काम के पूरा ना होने से आपको निराशा हाथ लगेगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपको माताजी सेहत के प्रति आपको सचेत रहना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियां लेकर आने वाला है। आप किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और छोटी-छोटी बातों को लेकर आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन आपको व्यर्थ के विवाद में पड़ने से बचना होगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आपको किसी सदस्य से व्यर्थ की बहसबाजी में नहीं पड़ना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं। आपकी किसी छोटी गलती से पर्दा उठ सकता है। आपको व्यर्थ की बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको किसी काम में जल्दबाजी नहीं दिखानी है और यदि आपने स्वास्थ्य में लापरवाही बरती, तो आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, तो वह आपको परेशान करेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी अपने पार्टनर से कुछ नज़दीकियां बढ़ेगी, लेकिन आपकी यदि कुछ बातें गुप्त थी, तो उन्हें किसी के सामने ना लाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आपने धन उधार लिया था, तो वह आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा करा सकती है। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। परिवार में आप सदस्यों की छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को इंक्रीमेंट मिलने से उनकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। संपत्ति संबंधित मामले में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें, नहीं तो सदस्यों में आपसी विवाद पैदा हो सकता है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेग

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको घर बाहर से एक के बाद खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी। आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार रहेगा, जिससे आप अपने सभी कामों को आसानी से समय पर पूरे कर पाएंगे।  आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन उसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। आपकी कोई पुरानी गलतियां परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको छोटी-छोटी बातों पर क्रोध करने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों में  किसी बात को लेकर तनाव बन सकता है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांगने आ सकते हैं। परिवार में लोग आपकी कहासुनी बातों को लेकर खरी-खोटी सुना सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। जीवनसाथी के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे और आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप प्रतिभा दिखाएंगे, जिससे लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे, लेकिन आपको बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाने और संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में यदि किसी बात को लेकर तनाव बना हुआ था, तो वह भी आज दूर होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपकी अपने किसी सहकर्मी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिससे आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। यदि आपने नौकरी के साथ किसी पार्ट टाइम काम करने की योजना बनाई थी, तो वह पूरी हो सकती है। जीवनसाथी की सेहत के प्रति आप सचेत रहें, नहीं तो उन्हे कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिसके कारण आपको भागदौड़ भी अधिक रहेगी। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें

27 May 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *वैदिक पंचांग ~


 🌤️  दिनांक - 27 मई 2023

🌤️ दिन - शनिवार

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 

🌤️ शक संवत -1945

🌤️ अयन - उत्तरायण

🌤️ ऋतु - ग्रीष्म ॠतु 

🌤️ मास - ज्येष्ठ

🌤️ पक्ष - शुक्ल 

🌤️ तिथि - सप्तमी शाम 07:42 तक तत्पश्चात अष्टमी

🌤️ नक्षत्र - मघा रात्रि 11:43 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी

🌤️योग - व्याघात शाम 07:58 तक तत्पश्चात हर्षण

🌤️ राहुकाल - शाम 09:17 से शाम 10:56 तक

🌞 सूर्योदय-05:58

🌤️ सूर्यास्त- 19:13

👉 दिशाशूल- पूर्व दिशा में

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' 

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। 

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।

               🌞वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 बहूपयोगी औषधि – सोंठ 🌷

👉🏻 जब अदरक सूख जाता है तब उसकी सोंठ बनती है | सोंठ पाचनतंत्र के लिए अत्यंत उपयोगी है | यह सारे शरीर के संगठन को सुधारती है, मनुष्य की जीवनशक्ति और रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाती है | यह आम, कफ व वात नाशक है | गठिया, दमा, खाँसी, कब्जियत, उल्टी, सूजन, ह्रदयरोग, पेट के रोग और वातरोगों को दूर करती है |

💊 औषधीय प्रयोग 💊

➡ वातनाशक गोलियाँ : सोंठ के चूर्ण में समभाग गुड़ और थोडा – सा घी डाल के २- २ ग्राम की गोलियाँ बना लें | १ -२ गोली सुबह लेने से वायु और वर्षाकालीन जुकाम से रक्षा होती है | बारिश में सतत भीगते – भीगते काम करनेवाले किसानों और खेती के काम में लगे मजदूरों के लिए यह अत्यंत लाभदायक है | इससे शारीरिक शक्ति व फूर्ती बनी रहती है |

➡ सिरदर्द : सोंठ को पानी के साथ घिसलें | इसका लेप माथे पर करने से कफजन्य सिरदर्द में राहत मिलती है |

➡ मन्दाग्नि : सोंठ का आधा चम्मच चूर्ण थोड़े – से गुड़ में मिलाकर कुछ दिन प्रात:काल लेने से जठराग्नि तेज हो जाती है और मन्दाग्नि दूर होती है |

➡ कमर दर्द व गठिया : सोंठ को मोटा कूट लें | १ चम्मच सोंठ २ कप पानी में डाल के उबालें | जब आधा कप पानी बचे तो उतार के छान लें | इसमें २ चम्मच अरंडी – तेल डाल के सुबह पियें | दर्द में राहत होने तक हफ्तें में २ -३ दिन यह प्रयोग करें |

🌷 पुराना जुकाम 🌷

😤 १) ५ ग्राम सोंठ १ लीटर पानी में उबालें | दिन में ३ बार यह गुनगुना करके पीने से पुराने जुकाम में लाभ होता है |

😤 २)  पीने के पानी में सोंठ का टुकड़ा डालकर वह पानी पीते रहने से पुराना जुकाम ठीक होता है | ( सोंठ के टुकड़े को प्रतिदिन बदलते रहें | )

😤 सर्दी – जुकाम : ५ ग्राम सोंठ चूर्ण, १० ग्राम गुड़ और १ चम्मच घी को मिलालें | इसमें थोडा -सा पानी डालके आग पर रखके रबड़ी जैसा बना लें | प्रतिदिन सुबह लेने से ३ दिन में ही सर्दी – जुकाम मिट जाता है |

💥 सावधानी – रक्तपित्त की व्याधि में तथा पित्त प्रकृतिवाले ग्रीष्म व शरद ऋतु में सोंठ का उपयोग न करें |

  

         🌞 वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 मस्तिष्क प्रदाह 🌷

🍛 जौ का आटा पानी में घोलकर मस्तक पर लेप करने से मस्तिष्क की पित्तजनित पीड़ा शांत होती है l

🙏🏻 

          🌞 वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक प्रारंभ : शुक्रवार, 09 जून 2023 पूर्वाह्न 06:02 बजे


पंचक समाप्त: मंगलवार, 13 जून 2023 दोपहर 01:32 बजे



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप लोगों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे और उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। विद्यार्थी के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपकी किसी नई नौकरी की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी लेकिन अभी आपको कुछ समय पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आप किसी नयी सम्पति का सौदा बहुत ही सोच विचार कर करें,नहीं तो आप जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। आप किसी मित्र के साथ घूमने के लिए जाने की प्लानिंग बना सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा तुरंत मंजूरी मिल सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको  घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में  आपको मन्न मुताबिक काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी नए काम को लेकर समस्या आ सकती है। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था,तो वह आपको आज वापस मिल सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी बड़े निवेश को करने से बचना होगा,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। बिजनेस कर रहे लोग उतार-चढ़ाव के कारण थोड़ा परेशान तो रहेंगे,लेकिन फिर भी वह अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए आसानी से धन  कमा पाएंगे। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आपकी कुछ कहासुनी हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी मित्र के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें,नहीं तो उनको कोई शारीरिक कष्ट होने के कारण आपको उसमे समस्या होगी। भाई बहनों से  आप बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको आज चारों ओर से खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। अपने आस-पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। किसी नए काम की शुरुआत आप माता-पिता के आशीर्वाद से करेंगे। किसी कानूनी मामले में आप सावधानी बरतें,नहीं तो वह लंबा चल सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आपने जो कर्ज लिया था आप उसे उतारने में सफल रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है । अपने  किसी बचपन के मित्र से  मुलाकात करने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने किसी नए निवेश की तैयारी कर सकते हैं। लॉटरी में धन का निवेश करने वाले लोग आज सावधानी बरतें। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को  कोई अच्छा फायदा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझन भरा रहने वाला है। भागदौड़ अधिक होने के कारण सिर दर्द,बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है,वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। बिजनेस संबंधित कोई भी फैसला बहुत ही सोच विचार कर लें। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा। आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा है,तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोग अभी कुछ और समय परेशान रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने से आपको खुशी होगी। आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले  माता-पिता से बातचीत अवश्य करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको आज किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोग  किसी बड़े पद की प्राप्ति कर सकते हैं। आप किसी से कोई वादा या वचन ना लें,नहीं तो बाद में आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। किसी से यदि आप धन उधार लेगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। बिजनेस में आप कोई बदलाव कर सकते हैं,जो आपको खुशी देगा। लेकिन बाद में आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर एकाग्र होकर जुटना होगा,तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। किसी से धन उधार न लें, अन्यथा उसे उतारना मुश्किल हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से खुशी होगी। कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ नए लोगों से मेल मुलाकात करने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं

25 May 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*


⛅दिनांक - 25 मई 2023

⛅दिन - गुरुवार

⛅विक्रम संवत् - 2080

⛅शक संवत् - 1945

⛅अयन - उत्तरायण

⛅ऋतु - ग्रीष्म

⛅मास - ज्येष्ठ

⛅पक्ष - शुक्ल

⛅तिथि - षष्ठी 26 मई प्रातः 05:19 तक तत्पश्चात सप्तमी

⛅नक्षत्र - पुष्य शाम 05:54 तक तत्पश्चात अश्लेषा

⛅योग - वॄद्धि शाम 06:08 तक तत्पश्चात ध्रुव

⛅राहु काल - दोपहर 02:17 से 03:57 तक

⛅सूर्योदय - 05:55

⛅सूर्यास्त - 07:18

⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:13 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:15 से 12:58 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - स्कंद षष्ठी, अरण्य षष्ठी, संत टेऊँरामजी पुण्यतिथि, महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस (झाँसी), गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से शाम ५-५४ तक)

⛅विशेष -षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


🌹 25 मई 2023 : गुरुपुष्यामृत योग 🌹 


🔹पुण्य काल - 25 मई सूर्योदय से शाम 05:54 तक


🌹 पुष्य नक्षत्र का गुरुवार से योग होने पर वह अति दुर्लभ ‘गुरुपुष्यामृत योग' कहलाता है ।


🌹 गुरुपुष्यामृत योग व्यापारिक कार्यों के लिए तो विशेष लाभदायी माना गया है ।


🌹 गुरुपुष्यामृत योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है । 


🌹गुरुपुष्यामृत योग में विद्या एवं धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ करना, आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना शुभ होता है ।


🌹गुरुपुष्यामृत योग में विवाह व उससे संबंधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित है ।


🔹कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में🔹 


🌹 बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें ।



🔹गुरुवार विशेष 🔹


🔸हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।


🔸गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :


🔸एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं । 

  

ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।

🌹 फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।



🔸गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है । 


🔸गुरुवार के दिन तेल मालिश हानि करती है । यदि निषिद्ध दिनों में मालिश करनी ही है तो ऋषियों ने उसकी भी व्यवस्था दी है । तेल में दूर्वा डाल के मालिश करें तो वह दोष चला जायेगा ।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है।


जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसमें आपको आज कोई सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी कुछ समस्याओं को लेकर अपने सीनियर्स से बातचीत करेंगे, तो वह भी आसानी से हल हो जाएंगी, लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो थी या चोरी हो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त होगी। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी, जिसके कारण संतान के कामों की ओर ध्यान नहीं देंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने किसी काम को कल पर टालने से बचें, नहीं तो वह लंबा लटक सकता है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप अपने गुरुजनों से कुछ मदद ले सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको कई काम एक साथ हाथ लगने से समझ नहीं आएगा कि किसे करूं और किसे छोड़ दूं। तनाव रहने के कारण आपके ऊपर दवाब बना रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आज आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, लेकिन आपकी किसी काम को पहल करने की आदत आपको थोड़ा परेशान करेगी। अधिकारियों से भी आपको किसी बात को लेकर डांट खानी पड़ सकती है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपकी नौकरी में बदलाव की योजना पूरी हो सकती है, क्योंकि आपको कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसे देखकर उनको खुशी होगी। विद्यार्थियों का अध्ययन और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से पढ़ाई पर पूरा फोकस बना पाएंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। माताजी को  कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आपके परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपके कुछ शत्रु आपके ऊपर हावी होने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी तरक्की देखकर आज माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई अहम जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपका किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना पूरा होगा। माता पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके चारों तरफ का वातावरण खुशनुमा रहेगा और परिवार में किसी सदस्य को नौकरी मिलने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे, लेकिन व्यस्त रहने के कारण आप उनकी जरूरतों की पूर्ति पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है, नहीं तो आपके हाथ पैरों में दर्द, सिरदर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या पैदा सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि अनबन चल रही थी, तो वह आज आपसे मिलने में आ सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी, जिससे आपको तरक्की भी मिल सकती है, जो आपको खुशी देगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर तनाव बना हुआ था, तो वह भी आज दूर होगा। आपका कोई मित्र निवेश संबंधी योजना लेकर आ सकता है। आपको व्यापार संबंधी योजना में धन लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है और परिवार में यदि आप किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे, तो आप उस पर अमल करते नजर आएंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अधिक धन देंगे, जिसके कारण आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं। अत्यधिक तले हुए भोजन से आपको पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आपकी किसी बात को लेकर माताजी से बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आप वाणी की मधुरता बनाए रखें, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला सुलझ जाएगा, जिसके बाद फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आपको किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में गलत साबित हो सकता है और आपको समस्या होगी। आपकी किसी बचपन के मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी। पिताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपको अपने आस-पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में चुप रहना बेहतर रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको व्यवसाय से संबंधित कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जो लोग अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उनकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए खुशनुमा रहेगा। यदि रिश्ते में अपने साथी से कुछ अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हो, तो आप उसे तुरंत स्वीकार करें, नहीं तो अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज तरक्की मिलेगी, जिससे उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं और आप अपने कामों पर फोकस बनाए रखें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। इधर-उधर के कामों पर ध्यान न लगाएं। बिजनेस कर रहे लोग अपने जरूरी कामों पर फोकस बनाएं रखे, नहीं तो उन्हें कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको किसी संपत्ति का सौदा बहुत सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। किसी कानूनी मामले में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें

24 May 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞~हिन्दू पंचांग ~🌞*



⛅दिनांक - 24 मई 2023

⛅दिन - बुधवार

⛅विक्रम संवत् - 2080

⛅शक संवत् - 1945

⛅अयन - उत्तरायण

⛅ऋतु - ग्रीष्म

⛅मास - ज्येष्ठ

⛅पक्ष - शुक्ल

⛅तिथि - पंचमी 25 मई प्रातः 03:00 तक तत्पश्चात षष्ठी

⛅नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 03:06 तक तत्पश्चात पुष्य

⛅योग - गण्ड शाम 05:20 तक तत्पश्चात वॄद्धि

⛅राहु काल - दोपहर 12:37 से 02:17 तक

⛅सूर्योदय - 05:56

⛅सूर्यास्त - 07:18

⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:13 तक

⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:15 से 12:58 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - महादेव विवाह (ओडिशा)

⛅विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


🔸विद्यालाभ व अद्भुत विद्वत्ता की प्राप्ति हेतु🔸


🌹 विद्यालाभ के लिए मंत्र : ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा ।'


🔸विधि : जिन राज्यों में पूर्णिमा को माह का अंत माना जाता है वहाँ यह मंत्र ६ जून को रात्रि ११:१३ से रात्रि ११:४५ तक १०८ बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद रात्रि ११-३० से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से 'ह्रीं' मंत्र लिख दें । अथवा ७ जून को प्रातः ३ से रात्रि ९:०२ बजे तक १०८ बार मंत्र जप लें और रात्रि ११ से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से 'ह्रीं' मंत्र लिख दें ।


🔸महाराष्ट्र, गुजरात आदि जहाँ अमावस्या को माह का अंत माना जाता है वहाँ ४ जुलाई को सुबह ८:२५ से रात्रि ११:४५ बजे तक १०८ बार मंत्र जप लें और रात्रि ११ से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन 'ह्रीं' मंत्र लिख दें ।


🔹जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा उसे विद्यालाभ व अद्भुत विद्वत्ता की प्राप्ति होगी ।


🔹रिटायर लाइफ में सुखी रहने के लिए मुख्य बिन्दु


👉 १. बिना मांगे सलाह न दें ।

👉 २. कम बोलें, मौन रहें ।

👉 3. सहनशीलता बढ़ाएं । 

👉 ४. निक्कमे न रहें, कुछ न कुछ काम में व्यस्त रहें ।



🔹आभूषणों का शरीर के अंगों पर प्रभाव🔹


🔸पायल : (१) पैर में पहना हुआ शुद्ध चाँदी का कड़ा अथवा मोटी पायल पैर के तलवों में होनेवाली जलन को रोकती है ।

(२) एड़ी की सूजन से रक्षा करती है ।

(३) रक्त के परिसंचरण को व्यवस्थित रखती है । 

(४) सायटिका के रोग में लाभदायी है ।

(५) लिम्फ ग्रंथियों को करके रोग- प्रतिकारक शक्ति बढ़ाती है ।

(६) अनेक प्रकार के स्त्री रोगों जैसे, मासिक धर्मसम्बन्धी, प्रसूतिसम्बन्धी, वंध्यत्व, हारमोन्स के असंतुलन आदि में लाभदायक है ।

(७) स्वास्थ्य और सुन्दरता के लिए शरीर की चेतना के प्रवाह को व्यवस्थित करके तंदुरुस्ती की रक्षा करती है ।

(८) कामवासना पर नियंत्रण रखने में सहायक होती है । कमर से नीचे के भागों में चाँदी के आभूषण पहनने से महिलाओं को लाभ होता है ।


आयुर्वेद के अनुसार कमर से नीचे के भागों पर सोने के धारण करना वर्जित है ।


🔸कर्ण-कुंडल : भारतीय संस्कृति कर्ण-छेदन का भी एक विशेष महत्त्व है । चिकित्सकों और भारतीय दर्शनशास्त्रियों का मानना है कि कर्णछेदन से बुद्धिशक्ति, विचारशक्ति और निर्णयशक्ति का विकास होता है । वाणी के व्यय से जीवनशक्ति का ह्रास होता है । कर्णछेदन से वाणी के संयम में सहायता मिलती है । इससे उच्छृंखलता नियंत्रित होती है और कर्णनलिका दोषरहित बनती है । यह विचार पाश्चात्य जगत के लोगों को भी जँचा और वहाँ आज फैशन के रूप में कर्णछेदन कराकर कुंडल पहने जाते हैं ।


🔹कंगन : कंगन से जननेन्द्रिय पर नियंत्रण रहता है और कामवासना संतुलित रहती है तथा यह हृदय पुष्ट करता है । रक्त के दबाव को नियंत्रित करता है ।


🔹बाजूबंद : इससे वीरता के गुण विकसित होते हैं और शरीर सुडौल रहता है । यह पाचनतंत्र को व्यवस्थित रखता है और एलर्जी से रक्षा करता है ।


🔹हार : विभिन्न रत्नों और धातुओं से बने हार अनेक रोगों को नियंत्रित करने में लाभदायी हैं ।

थायराइड ग्रंथि और श्वसनतंत्र पर इनका अच्छा असर पड़ता है ।


🔸करधनी : यह मूलाधार केन्द्र को जागृत करके किडनी और मूत्राशय की कार्यक्षमता को बढ़ाती है तथा कमर आदि के दर्दों में राहत देती है ।


🔸अँगूठी : ऊर्जा के विकास, मानसिक तनाव दूर करने, जननेन्द्रिय पर नियंत्रण पाने, कामवासना पर नियंत्रण रखने और पाचनतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मिलावटरहित सोने की अँगूठी पहनी जाती है । विभिन्न धातुओं की अँगूठी का शरीर पर अलग- अलग प्रभाव पड़ता है, ऐसे ही अलग-अलग रत्नों (नगों) का भी अपना अलग-अलग प्रभाव होता है ।


🔸'केन्टरबरी इन्स्टीट्यूट' में किये गये प्रयोगों से सिद्ध हुआ है कि नाभि, सिर, हाथ और पैरों को वस्त्र से ढककर रखने से सुरक्षा की भावना दृढ़ होती है । मस्तिष्क में बहती ऊर्जाएँ भृकुटी में से पसार होती हैं। दोनों भौंहों के बीच तिलक लगाने से (जैसे हिन्दू लोग लगाते हैं) इस ऊर्जा का रक्षण होता है। पैरों के रक्षण हेतु लोहे के कड़े पहने जाते हैं ।


पंचक प्रारंभ : शुक्रवार, 09 जून 2023 पूर्वाह्न 06:02 बजे


पंचक समाप्त: मंगलवार, 13 जून 2023 दोपहर 01:32 बजे



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है।


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी नई नौकरी की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा मौका मिल सकता है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके स्वभाव का चिड़चिड़ापन देखकर आपके साथी भी आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर से काम निकलवाने के लिए कुछ गलतियों को माफ करना होगा और आप किसी बाहरी व्यक्ति से वाद-विवाद में ना पड़े।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके खर्चों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अपने पिताजी के साथ की आवश्यकता होगी। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आप सम्मिलित होंगे, जहां आप कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपकी छवि और निखर कर आएगी। नौकरी में कार्यरत लोग अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, क्योंकि वह उनके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आपको अपने खर्चों में कटौती करके कुछ धन भविष्य के लिए संचय करने पर विचार विमर्श अवश्य करना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात के लिए जिद न करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं और माता जी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज खुश होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में यदि कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो उसे बखूबी निभाएं, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपकी अपनी किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपने धन का सही उपयोग करना होगा। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। यदि आप संतान के करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसमें उछाल देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग सावधानी बरतें, नहीं तो उनके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपकी अत्यधिक धन व्यय करने की आदत से आपको समस्या हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी, लेकिन आप अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाए, नहीं तो अत्यधिक तले भूने भोजन के कारण आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है और आपके किसी पुराने मित्र से आपकी लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट होने के कारण आपका मन परेशान रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नए नए स्त्रोत दिलाने वाला रहेगा। नवविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको परिवार में किसी सदस्य की बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कह पाएंगे। यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद हो, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें। आपकी आय बढ़ने से आपके कुछ खर्च भी बढ़ सकते हैं, लेकिन आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श अवश्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको भाग्य का साथ मिलने से आपका कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे, जिनकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी। विद्यार्थी का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है, लेकिन उन्हें एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा। आपके कुछ बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिन पर आप लगाम लगाने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन आप उसमें नाकामयाब रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रखने वाला है। परिवार में आपके भाई-बहन के विवाह में यदि कोई बाध रही थी, तो वह भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। बिजनेस में आपका रुका हुआ धन आपको मिलने से प्रसन्नता ठिकाना नहीं रहेगा। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है और ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। घर परिवार में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन आप उससे घबराएं, नहीं लेकिन व्यस्त रहने के कारण आपको अपनी जिम्मेदारियों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन बिजनेस कर रहे लोग आज अपनी रुकी हुई योजनाओं पर पूरा ध्यान दें। आप खुद को साबित करने के चक्कर में किसी गलत राह पर चल सकते हैं। माताजी से आप अपनी किसी समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं, जिसमें वह आपकी कोई मदद अवश्य करेंगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे। यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है। आपको दोस्तों के कहने में आकर किसी बड़े निवेश को करने से बचना होगा और आप किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। घर परिवार में यदि सदस्यों को लेकर कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको संतान की संपत्ति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें, तभी आप उससे बाहर निकल पाएंगे, नहीं तो आपके शत्रु आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है क्योंकि उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती और आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने घर कुछ पूजा पाठ आदि करा सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप अपने घर की साज सज्जा की कुछ चीजों की खरीदारी भी कर सकते हैं। विद्यार्थी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। आपको किसी नए निवेश की तैयारी करने से पहले अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करनी होगी

22 May 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


 🌤️  दिनांक - 22 मई 2023

🌤️ दिन - सोमवार

🌤️ विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)

🌤️ शक संवत -1945

🌤️ अयन - उत्तरायण

🌤️ ऋतु - ग्रीष्म ॠतु 

🌤️ मास - ज्येष्ठ

🌤️ पक्ष - शुक्ल 

🌤️ तिथि - तृतीया रात्रि 11:18 तक तत्पश्चात चतुर्थी

🌤️ नक्षत्र - मृगशिरा सुबह 10:37 तक तत्पश्चात आर्द्रा

🌤️योग - धृति शाम 04:34 तक तत्पश्चात शूल

🌤️ राहुकाल - सुबह 07:38 से सुबह 09:17 तक

🌞 सूर्योदय-05:59

🌤️ सूर्यास्त- 19:11

👉 दिशाशूल- पूर्व दिशा में

🚩 व्रत पर्व विवरण - रम्भा तृतीया

🔥 विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

               🌞~वैदिक पंचांग ~🌞


घर मे मंदिर इस दिशा मे रखे बढेगी बरकत और आएगी सुख शांति 

घर में ईशान कोण में मंदिर रखने से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचाऱ भी होता है…


🌷 किसीको मिर्गी की तकलीफ हो तो 🌷

➡ किसीको मिर्गी की तकलीफ है तो २ चम्मच प्याज का रस पिलाकर ऊपर से आधा चम्मच भुना हुआ जीरा खिला दो | मिर्गी की बीमारी में ५ – १० दिन में लाभ होगा |

🙏🏻 

           🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞घर के मुख्य दरवाजे के अंदर और बाहर की ओर गणेश जी की दो प्रतिमाएं इस तरह लगाएं कि उनकी पीठ एक दूसरे से जुड़ी रहे। ऐसा करने से घर की सभी तरह की बाधाएं दूर होने लगेगी।


- घर के मुख्य द्वार के ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें। प्रतिदिन प्रातः काल उसमें जल अर्पित करें तथा सायंकाल घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर 11 बार "ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जप करने से अचानक घर में धन आवक में तेजी से वृद्धि होने लगती है।

- पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी नियमित पूजा करने से घर के सदस्यों में आत्मविश्वास और एकता बढ़ने लगती है।


🌷 क्रोध आये तो 🌷

😡 क्रोध दूर करने का एक सरल प्रयोग भी है बताते हैं :

🤛🏻 ‘क्रोध आये तो मुट्ठियाँ बंद कर लो | दोनों हाथों की मुट्टियाँ ऐसे बंद करें कि नखों के दबाव से हथेलियाँ दबें | इससे क्रोध दूर होने में मदद मिलेगी |’

🙏🏻 

         🌞 ~  वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 वास्तु शास्त्र 🌷

🍽 बर्तन

कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।

          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 भूत प्रेत मैली विद्या 🌷

🌞 रोज सुबह नहाकर सूर्य भगवान को जल देकर ही कुछ खाएं पियें।

👉🏻 ४ बार गायत्री मंत्र बोल कर सूर्य को जल देनेवाले पर भूत प्रेत मैली विद्या असर नहीं करती।

🙏🏻 

           🌞 ~ वैदिक पंचाग ~ 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक प्रारंभ : शुक्रवार, 09 जून 2023 पूर्वाह्न 06:02 बजे


पंचक समाप्त: मंगलवार, 13 जून 2023 दोपहर 01:32 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले अच्छा रहने वाला है। यदि आप किसी काम में हाथ आजमाएंगे,तो आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपके घर आज किसी परिजन का आगमन हो सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था,तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको  छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है,नहीं तो समस्या आ सकती है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कोई काम आप जीवन साथी के लिए किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत करा सकते हैं। शेयर मार्केट अथवा लॉटरी में धन का निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपका कोई काम आपके लिए समस्या बन सकता है। आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं और आपके व्यक्तित्व में भी आज निखार आएगा। आपको कोई बिजनेस में महत्वपूर्ण जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें। आपकी आज कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। परिवार में किसी सदस्य से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपका कोई मित्र आपसे कोई धन संबंधित मदद मांग सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। जल्दबाजी में आप कोई निर्णय न लें। परिवार में आज किसी सदस्य को नौकरी से संबंधित कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। आपको आज किसी नए मकान, दुकान,भवन आदि की खरीदारी कर सकते हैं,जिसमें आप माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। शासन व सत्ता का आज आपको पूरा गठजोड़ लाभ मिलता दिख रहा है। व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए भी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत के अनुसार फल मिलने से आपको खुशी होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से भी आज दिन अच्छा रहेगा। आपको व्यापार में अच्छा धन मिलने से प्रसन्नता  बनी रहेगी। आपका कोई काम आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बेवजह बहसबाजी हो सकती है,जिसके कारण तनाव बना रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी पूरा होगा। यदि किसी काम को लेकर आप परेशान चल रहे हैं,तो वह अधिकारियों की मदद से दूर होगा। आप किसी मित्र के साथ घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से खुशी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ नरम गरम रहने वाला है। आपको किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है,जो आपको परेशान करेगी। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आप किसी को कोई काम सौंपेंगे तो वह समय रहते पूरा होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। व्यस्त रहने के कारण आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। बिजनेस में आपको एक नया उछाल देखने को मिलेगा।कार्यक्षेत्र में यदि आप कुछ बदलाव करेंगे, तो उससे आपको समस्या हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। संतान के करियर को लेकर आप अपने जीवनसाथी से बातचीत कर सकते हैं। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्यग्रता बढ़ेगी,फिर भी आपको अपनी जरूरी कामों को समय रहते निपटाना होगा। गृहस्थ जीवन में यदि कुछ समस्याएं चल रही हैंतो उनसे भी आज आपको निजात मिलेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा और  आप कुछ योजनाओं को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। परिवार में छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आएंगे। बिजनेस कर रहे लोग अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान बनाए रखें,नहीं तो उनसे कोई चूक हो सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को  कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिल सकता है, जिसके बाद परिवार में छोटी मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। संतान के भविष्य के लिए आप कुछ योजनाएं बनाएंगे। आप अपने किसी मित्र के साथ निवेश संबंधी योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से किसी नए व्यवसाय की तैयारियां करेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परेशानियां दिलाने वाला रहेगा। राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आज जिम्मेदारी से काम करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।

21 May 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


 🌤️  दिनांक - 21 मई 2023

🌤️ दिन - रविवार

🌤️ विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)

🌤️ शक संवत -1945

🌤️ अयन - उत्तरायण

🌤️ ऋतु - ग्रीष्म ॠतु 

🌤️ मास - ज्येष्ठ

🌤️ पक्ष - शुक्ल 

🌤️ तिथि - द्वितीया रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात तृतीया

🌤️ नक्षत्र - रोहिणी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात मृगशिरा

🌤️योग - सुकर्मा शाम 04:44 तक तत्पश्चात धृति

🌤️ राहुकाल - शाम 05:33 से शाम 07:12 तक

🌞 सूर्योदय-06:00

🌤️ सूर्यास्त- 19:10

👉 दिशाशूल- पश्चिम दिशा में

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)

💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

               🌞~वैदिक पंचांग ~🌞



🌷 लू से बचने के लिए 🌷

🥵 लू से बचने के लिए तेज धूप में घर से बाहर निकलते समय पानी पीकर एवं जूते व टोपी पहन के ही निकलें | एक साबुत प्याज साथ में रखें | लू लगने पर मोसम्बी के रस का सेवन बहुत ही लाभदायी हैं |

🙏🏻 

              🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 संम्पति और सौभाग्य की बढ़ोतरी के लिए 🌷

🙏🏻 भविष्य पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष के तृतीया के दिन रम्भा व्रत आता है... 22 मई 2023 सोमवार को । इस दिन व्रत करने से और जप करने से संम्पति और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है | माँ पार्वती ने भी ये व्रत किया था | सुहागन देवी को खास करना चाहिए ...जिनके घर में शादी के बाद दिक्कतें आ रही हैं, उन बहनों को आप बता सकते हो | इस दिन तीन मंत्र बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करना चाहिए ...

🌷 ॐ महाकाल्‍यै नमः

🌷 ॐ महालक्ष्म्यै नमः

🌷 ॐ महासरस्वत्यै नमः

🙏🏻 

                 🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞एक मोरपंख को राधाकृष्ण मंदिर में स्थापित करें. प्रतिदिन उसकी पूजा करें और फिर 40 दिन बाद इसे अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि के साथ लंबे समय से रुक हुए काम पूर्ण हो जाएंगे

ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए जिस ग्रह की पीड़ा मिल रही है उसका 21 बार मंत्र बोलकर मोरपंख पर पानी के छींटे दें. इसके बाद पूजा स्थान पर रख दें थोड़े दिन में चमत्कारी परिणाम नजर आने लगेंगे

नवजात बच्चों को नजर बहुत लगती है ऐसे में बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालकर उसके सिरहाने रख दें. इससे डर भी दूर होगा


🌷 ससुराल मे कोई तकलीफ 🌷

👩🏻 किसी सुहागन बहन को ससुराल में  कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में  जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस ।

🙏🏻

पंचक प्रारंभ : शुक्रवार, 09 जून 2023 पूर्वाह्न 06:02 बजे


पंचक समाप्त: मंगलवार, 13 जून 2023 दोपहर 01:32 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। किसी सरकारी काम में आपको उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद आपके जीवनसाथी से भी कहासुनी हो सकती है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, लेकिन आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करूं और किसे बाद में, लेकिन आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। लेनदेन से संबंधित कोई मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें भी आज आपको निजात मिलेगी। आप अपने पिताजी से अपने मन की बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। नव विवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आपके मन में बिजनेस को लेकर यदि कोई आइडिया है, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं, इससे आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। अपनी कोई जरूरी जानकारी आज किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर ना करें। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। संतान आपसे किसी चीज के लिए जिद कर सकती है, जिसे आप पूरी भी अवश्य करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने माता पिता से परिवार में चल रही अनबन को लेकर बातचीत कर सकते हैं। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की आज उनके कामों के लिए सराहना की जाएगी। आप आज बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसमें आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलने से खुशी होगी। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आप परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। पिताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। पार्टनरशिप में चल रहे किसी काम से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको शेयर मार्केट अथवा लॉटरी आदि में धन को लगाना नुकसान दे सकता है। आपके पिताजी को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। लेनदेन से संबंधित कोई मामला यदि लंबे समय से आपको घेरे हुए थी, तो उसमें भी आज आपको निजात मिलेगी। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें। यदि आपने आज किसी से धन उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आप सोच विचार कर सकते हैं। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। आपको बाद में अपने निर्णय के लिए पछतावा होगा। आप आज कार्यक्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहें, नहीं तो वह आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपकी सेहत में यदि किसी बात को लेकर गड़बड़ चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों को घूमने फिरने के दौरान  कोई नई जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी बेवजह के काम में पड़ने से बचना होगा और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई महत्वपूर्ण जानकारी लीक हो सकती है। आप अपने बिजनेस के किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आप आज परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक आदि पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन व्यय  करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। अधिकारी भी आपके काम की तारीफ करते नजर आएंगे, लेकिन यदि किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर लोगों को हैरान करेंगे। संतान से किसी बात को लेकर बातचीत हो सकती है। यदि आपको परिवार के किसी सदस्य के करियर के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो उसने बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। आपके घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी नए व्यवसाय की शुरुआत की करने से पहले उसकी जांच पड़ताल अवश्य करनी होगी। यदि आपकी कोई डील लटकी हुई थी, तो वह आज पूरी हो सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को परमिशन मिल सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से आपका काम पूरा हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन आप अपनी योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे, तो बाद में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आप अपने किसी परिजन से अपने मन की बात कहने से पहले सोच विचार अवश्य करें। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं

19 May 2023

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


 🌤️  दिनांक - 19 मई 2023

🌤️ दिन - शुक्रवार

🌤️ विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)

🌤️ शक संवत -1945

🌤️ अयन - उत्तरायण

🌤️ ऋतु - ग्रीष्म ॠतु 

🌤️ मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार वैशाख)

🌤️ पक्ष - कृष्ण 

🌤️ तिथि - अमावस्या रात्रि 09:22 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

🌤️ नक्षत्र - भरणी सुबह 07:29 तक तत्पश्चात कृत्तिका

🌤️योग - शोभन शाम 06:17 तक तत्पश्चात अतिगण्ड

🌤️ राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:35 तक

🌞 सूर्योदय-06:00

🌤️ सूर्यास्त- 19:09

👉 दिशाशूल- पश्चिम दिशा में

🚩 व्रत पर्व विवरण - ज्येष्ठ अमावस्या, दर्श अमावस्या, भावुका अमावस्या,वटसावित्री व्रत (अमावस्यांत), शनैश्चर जयंती

🔥 विशेष - अमावस्या  पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

               🌞~वैदिक पंचांग ~🌞


🌷 स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार 

"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"

🍲 जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।

         🌞 ~  वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 समृद्धि बढ़ाने के लिए 🌷

🌙 कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।

🙏🏻 दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें  , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।

🙏🏻

          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 खेती के काम में ये सावधानी रहे 🌷

🚜 ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |

🙏🏻

           🌞 ~ वैदिक पंचाग ~ 🌞 


🌷 गंगा स्नान का फल 🌷

➡ 20 मई 2023 शनिवार से गंगा दशहरा प्रारंभ ।

🙏🏻 "जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)

🙏🏻 

          🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞


🌷 गंगा स्नान का मंत्र 🌷

🙏🏻 गंगा स्नान के लिए रोज हरिद्वार  तो जा नही सकते, घर में ही गंगा स्नान का पुन्य मिलने के लिए एक छोटा सा मन्त्र है ..

🌷 ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा

🙏🏻

🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करके कोई एक्शन लेने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है और आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आज आपको निजात मिलेगी। माताजी से आप अपने दिल की बात कह सकते हैं, जिसे वह पूरी भी अवश्य करेंगे। आप आज एक गुप्त तरीके से धन कमाने पर पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको कहीं धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है और यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। परिवार में यदि किसी से कुछ पुराने गिले-शिकवे चल रहे हैं, तो आप उन्हे न उखाडे़ं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। छोटे बच्चे आज आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती हैं।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ टाइम अकेले में बताएंगे, जिससे दोनों के बीच यदि कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी कम होंगी। परिवार में चल रही  कलह को आप घर से बाहर ना जाने दें। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्या को आप वरिष्ठ की मदद से सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी दी जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। किसी को धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप संतान के भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपको वह धन वापस मिल सकता है। व्यापार कर रहे लोग आज कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे, जिनमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य लें। यदि आपको किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा ना होने के कारण समस्या आ रही थी, तो वह भी आज अत्यधिक मेहनत के बाद ही पूरा होता दिख रहा है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज महिला मित्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनके साथ कोई धोखा कर सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके सुख सुविधाओं के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप किसी निवेश संबंधी योजना में ध्यान लगाएंगे, तो इससे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जो आपको समस्या देगी। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। भाई बहनों से पूछ कर आप किसी योजना में ध्यान लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा धन व्यय करेंगे।



कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कमजोर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो आपको कोई समस्या दे सकता है। आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको समस्या देगा। यदि आपको आस-पड़ोस में आज कोई वाद-विवाद की स्थिति उतपन्न हो, तो आपस में चुप रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। वैवाहिक जीवन में आज किसी बात के कारण तनातनी रहेगी, जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या होने की संभावना बनती दिख रही है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपकी किसी नई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी। मित्रों व रिश्तेदारों के साथ आज आप कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी इधर-उधर बैठकर समय व्यतीत ना करें। अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, तभी वह परीक्षा की तैयारियों को कर सकेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने मन की बात माताजी से कहने का मौका मिलेगा, इसलिए आज आप कोई बडा निवेश कर सकते हैं, जिसमें बाद में आपको अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद दिख रही है। किसी नये वाहन को खरीदने का सपना आज आपका पूरा हो सकता है। आपको एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी पुरानी मे ही टिके रहना बेहतर रहेगा।



धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आज आपके बढ़ते खर्च आपकी समस्या बनेंगे। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर कड़वाहट चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो इसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कार्यक्षेत्र में कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको डांट खानी पड़ेगी। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिन पर लगाम लगाने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आपको आज एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी।

 

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आज आपको किसी काम के पूरा न होने के कारण तनाव बना रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। दोस्तों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे। किसी सामाजिक कार्यक्रम में यदि आप सम्मिलित हो, तो वहां बहुत ही तोलमोल कर बोले। कार्यक्षेत्र में आज आपको लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को आज कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। व्यापार के सिलसिले में आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है, लेकिन आप अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान से किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको आज घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और कार्यक्षेत्र में आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, जो मित्र के रूप में आपके साथ होंगे, लेकिन आप उन्हे चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, यदि कोई समस्या हो तो उसे नजरअंदाज ना करें